अयोध्या, मई 4 -- मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित किनौली गांव के होनहार युवक दुर्गेश कुमार दूबे पुत्र वेद प्रकाश दूबे ने एक साथ दो बड़ी उपलब्धियां हासिल कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। दुर्गेश का चयन भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन कार्यरत पवनहंस लिमिटेड (मिनीरत्न-I) में सॉफ्टवेयर डेवेलपर के पद पर हुआ है। इसी के साथ उनका चयन देश के प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भी हुआ है। वर्तमान में दुर्गेश एक बहुराष्ट्रीय कंपनी विप्रो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। दुर्गेश की इस उपलब्धि से पूरे गांव,परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...