मेरठ, अक्टूबर 3 -- रोहटा। किनौनी चीनी मिल के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती हर्षोल्लास से मनाई। इस अवसर पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख केपी सिंह ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्जित किया। कार्यक्रम में बापू के भजन रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गान भी किया। केपी सिंह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही दशहरा व विजयदशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर चीनी मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक इंजीनियरिंग परमानंद चौहान, वरिष्ठ महाप्रबंधक उत्पादन संजीव गुप्ता, महाप्रबंधक गन्ना जयवीर सिंह, अनुराग गुप्ता, आशीष त्यागी, सचिन सांगवान, मनीष दहिया आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...