मेरठ, दिसम्बर 6 -- रोहट। किसानों को उन्नतशील गन्ना खेती में लाइन से लाइन को दूरी 5 फुट रखने और उसके लाभ के बारे में विस्तृत जनकारी देते हुए शुक्रवार को किनौनी चीनी मिल ने किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान पर ट्रेंच प्लांटर उपलब्ध कराए गए। चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना जयवीर सिंह ने बताया की किनौनी मिल द्वारा सदैव किसानों के हित में गन्ना विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नई-नई स्कीम चलाई जाती है। सहायक महाप्रबंधक आदेश तोमर, लोकेश राणा, राजीव चौधरी, मनीष दहिया, आशीष त्यागी, सचिन सांगवान, आदर्श राठी की मौजूदगी में ग्राम रासना के विनोद पुत्र अंतर्जीत, सुखपाल पुत्र मंगल, शशांक त्यागी पुत्र सुनील त्यागी, ग्राम किनौनी के कपिल पुत्र महाराज व ग्राम हिसावादा के राहुल पुत्र ओमबीर आदि को ट्रेंच प्लांटर अनुदान पर दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...