पीलीभीत, फरवरी 27 -- पूरनपुर-धनाराघाट माग्र पर हरीपुर के जंगल में कई जगह दोनों तरफ सड़क की किनारी टूटी है। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इस संबंध में चंदिया हजारा के ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। इसमें सड़क के दोनों तरफ की क्षतिग्रस्त किनारे की मरम्मत और मिट्टी डलवाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि पूरनपुर से धनाराघाट तक सड़क है। शेरपुरकलां से आगे हरीपुर जंगल में करीब चार किमी. तक दोनों तरफ कई जगह सड़क की किनारी टूटी है। वहीं सड़क के दोनों तरफ किनारे पर मिट्टी नहीं है। इन कारणों से आए दिव बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। हाल ही में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दिन पहले ढक्का चांट के रहने वाले बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। पत्र में जंगल मार्ग पर दोनों तरफ सड़क की क...