लखनऊ, अप्रैल 21 -- एसवाई कुरैशी का बचाव करते हुए अखिलेश ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को घेरा लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई कुरैशी को मुस्लिम आयुक्त बताने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा हमला किया है। अखिलेश ने कहा कि जिसको उसी के तथाकथित अपने दल ने ये कहकर ख़ारिज कर दिया हो कि उसका विचार व्यक्तिगत है और इस लायक नहीं कि उसकी पुष्टि या समर्थन किया जाए, वो एक सेवानिवृत्त सांविधानिक पद को सफलतापूर्वक सुशोभित कर चुके उच्चाधिकारी के बारे में मुंह न खोले, उसी में उसकी इज़्ज़त है। 'साइड-लाइन किए जा रहे लोग अपने विवादित बयानों से 'मेन-लाइन में आने की कोशिश न करें। भाजपा वाले किसी के क्या, ख़ुद के भी सगे नहीं हैं। भाजपा की अंदरूनी गुटबाज़ी चरम पर है। भाजपा की 'भ्रष्टाचार-मंडली की सर-फुटव्वल आपस में ह...