जहानाबाद, जुलाई 11 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता सदर प्रखंड प्रखंड के किनारी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य और मुठेर पंचायत में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए हुए पंचायत उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ हुई। विदित हो कि किनारी पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थी पिंकी कुमारी एवं मालती देवी चुनाव मैदान में थीं। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला था। मतगणना में पिंकी कुमारी को 1658 मत, जबकि मालती देवी को 1602 मत प्राप्त हुए। इस तरह से 56 मतों से पिंकी कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया। वहीं, ग्राम पंचायत मुठेर के ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए तीन अभ्यर्थी पवन कुमार, संजय कुमार एवं सुरजीत कुमार चुनाव मैदान में थे। मतगणना में पवन कुमार को 82 मत, संजय कुमार को 112 मत एवं सुरजीत कुमार को 119 मत प्राप्त हुए। सु...