भभुआ, नवम्बर 7 -- बोले ससुराल वाले, कीटनाशक दवा खाने से महिला की मौत हुई है मायके वाले ससुरालवालों पर महिला की हत्या करने का लगा रहे आरोप भगवानपुर, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका 25 वर्षीया पूजा कुमारी किनरचोला गांव की रहनेवाली थी। उसका मायके भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतका का पति नागपुर में वाहन चलाता है। विवाहिता की ससुराल वालों का कहना है कि पूजा कुमारी की मौत कीटनाशक दवा खाने से हो गई है। लेकिन, मृतका के पिता शाहपुर गांव निवासी मारकंडेय राम ससुर, भैसुर और गोतिनी पर बेटी का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहा है...