सिमडेगा, अप्रैल 17 -- केरसई, प्रतिनिधि। किनकेल बाजार डांड़ में बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटाया। यह कार्रवाई सीओ देवकांत सिंह और थाना प्रभारी रामनाथ राम की अगुवाई में की गई। उल्लेखनीय है कि सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन बार नोटिस दिया गया था। लेकिन समय सीमा के अंदर सरकारी भूमि पर से अतिक्रमण नहीं हटाने वालों पर कार्रवाई की गई। मौके पर सीओ ने कहा कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित नियमों के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इधर प्रशासन के द्वारा कार्रवाई किए जाने से दुकानदारों में काफी आक्रोश भी देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...