नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हुआ। आगामी सीरीज के लिए शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान चुना गया है। भारतीय टीम के पिछले वनडे टूर्नामेंट में कप्तान रहे रोहित शर्मा को कप्तानी का पद छोड़ना पड़ा है। मुख्य चयनकर्ता ने रोहित के इस्तीफा देने के पीछे की वजह बताई है। वहीं गिल को 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम का कप्तान चुना गया है। शुभमन गिल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में कई बदलाव हुए हैं और नए खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है। जबकि कई खिलाड़ी चोट या अन्य वजहों से टीम से बाहर हो गए हैं। भारतीय वनडे टीम पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरी थी, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत चैंपियन बना था। भारत ने टूर्नामेंट में अपने पांचों मुकाबले जीते थे। रोहित शर्मा के नेतृत्...