कानपुर, मई 1 -- कानपुर। किदवईनगर में स्कूल पढ़ने गई छात्रा और नौबस्ता में युवती लापता हो गई। बेटियों का पता न लगने परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में लग गईं। जूही अंबेडकर नगर निवासी पिता के अनुसार, 16 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है। 29 अप्रैल की सुबह घर के लिए बेटी छुट्टी के बाद घर नहीं आईं। बेटी का कुछ पता न लगने पर पिता ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, 28 अप्रैल को नौबस्ता में 20 वर्षीय युवती के घर से लापता होने पर परिवारजनों ने शिपू पर बेटी को ले जाने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ने बताया, तहरीर पर मामला दर्ज कर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...