कानपुर, जनवरी 16 -- कानपुर। किदवई नगर में पहिए के नीचे ईंट आने से अनियंत्रित हुई बाइक सड़क पर घिसटती चली गई। बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे सीमेंटेड पानी की टंकी से जा टकराया। सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे मुंहबोले चाचा भी घायल हो गए। युवकी की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। किदवई नगर के-ब्लॉक गोवर्धन पुरवा निवासी चंद्रशेखर हैलट में संविदा पर नौकरी करते हैं। नौबस्ता सीएनजी पंप के पास उनकी मैगी प्वाइंट हैं। इसका संचालन बेटे अंकित और 20 वर्षीय साहिल उर्फ गोरे करते थे। चंद्रशेखर के अनुसार, गोरे गुरुवार रात करीब 11:30 बजे अपने मुंहबोले चाचा सिकंदर के साथ बिरयानी खाने परेड गया। एक घंटे बाद दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। बारादेवी पहुंचने पर बेटे ने सिकंदर से कहा कि मैगी प्वाइंट से होते हुए घर चलेंगे। दो...