कानपुर, जून 29 -- कानपुर। किदवई नगर में तेज रफ्तार पिकअप दो युवकों को टक्कर मारकर भाग निकला। पुलिस ने घायलों को हैलट अस्पताल भेजा, जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, दूसरा युवक घायल हो गया। किदवई नगर के जंगईपुरवा कंजड़ बस्ती निवासी 22 वर्षीय दीपक मजदूर थे। परिवार में पिता रामकिशन भाई सूरज और जयकिशन हैं। परिजन ने बताया कि शनिवार देर रात वह अपने दोस्त अर्जुन के साथ चाय पीने जा रहे थे। रास्ते में बारादेवी के पास तेज रफ्तार पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पिकअप चालक मौके से भाग निकला। वहीं, पुलिस ने दोनों घायलों को हैलट अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हुई है। पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर...