कानपुर, नवम्बर 6 -- गंगा जल की होगी सप्लाई, गीता पार्क में जल निगम को मिली जमीन पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रदेशभर में शुरू हो रही जलापूर्ति योजना कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कानपुर में पहली बार 24 घंटे जलापूर्ति की सुविधा मिलने जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत शहर दक्षिण से हो रही है। मार्च 2027 तक गीता पार्क क्षेत्र में जलापूर्ति भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए जल निगम को गीता पार्क में जमीन भी मिल गई है। सरकार की पूरे प्रदेश में 24 घंटे जलापूर्ति की योजना है। इस क्रम में पायलट प्रोजेक्ट के तौर सभी जिलों में एक इलाके को चुना गया है, जहां 24 घंटे जलापूर्ति की कवायद शुरू हो गई है। कानपुर शहर दक्षिण के किदवई नगर को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। गीता पार्क के आसपास के बाशिंदों का इसका लाभ मिलेगा। करीब 18 हजार की आबादी होग...