खगडि़या, जुलाई 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अलौली थाना क्षेत्र के कित्ता घाट स्थित कोसी नदी के उपधारा में शुक्रवार को डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान हन्ना तिरासी गांव के रहने वाले अशर्फी चौधरी के 45 वर्षीय पुत्र नंदू चौधरी के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि वह नदी पारकर अपने खेत खेती करने के लिए जा रहा था। वह उपधारा में चल रहे छोटे नाव से ष्घाट को पार कर रहा था। इसी बीच किसी तरह से उसका संतुलन बिगड़ गया और नाव से गिर गया और वह नदी के तेज धारा में वह बह गया। जिससे उससे डूबने से उसकी मौत हो गई। इधर आनंदपुर प्रास के रहने वाले राजेश कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुल का निर्माण किया जा रहा था। इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में ही पूरा हो जाना था, लेकिन इसी बीच संवेदक काम छोड़कर भाग गया और पुल निर्माणाधीन ह...