रांची, जून 22 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। मुरी-रांची रेल खंड स्थित किता रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बड़ी-बड़ी घास उग आई है, जिससे यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने और उतरने में कठिनाई हो रही है। खासकर रात के समय और अधिक भीड़ में यह स्थिति और भी जोखिमभरी हो जाती है। रेलवे द्वारा स्टेशन सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण बुनियादी सफाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है। यात्रियों ने कई बार शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनमें नाराजगी है। इस संबंध में स्टेशन मास्टर के.के. रंजन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई है और जल्द सफाई कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...