रांची, सितम्बर 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। किता-गौतमधारा अपलाइन में माल गाड़ी फंस जाने से सोमवार को रांची-सिल्ली लाइन में चलने वाली ट्रेनें प्रभावित रहीं। जानकारी के अनुसार, माल गाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण करीब नौ ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया और रांची आने और जाने वाली ट्रेनें घंटों विलंब हो गई। वहीं, दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस को सिल्ली स्टेशन पर करीब एक से डेढ़ घंटे रोक दिया गया। इससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्री परेशान हो गए। इस ट्रेन को दोपहर 12.50 बजे रांची स्टेशन पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन दोपहर 2.25 बजे रांची आई। इससे यात्रियों को घंटों ट्रेन में बैठे रहना पड़ा। भूखे-प्यासे और गर्मी से यात्री बेहाल रहे। इसके अलावा इस ट्रेन में रांची परीक्षा लिखने के लिए कई छात्र आ रहे थे। उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे एनटी...