रांची, नवम्बर 6 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। प्रखंड के किता गांव में शुक्रवार से 10 दिवसीय कुरमाली झूमर गीत एवं नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड एवं विमला केशव स्मृति कल्याण समिति किता के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। उद्घाटन समारोह में जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाईक सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे। समिति के सचिव जगदीश चन्द्र महतो ने जानकारी देते हुए आम जनता से कार्यक्रम में उपस्थित होकर पारंपरिक कला संस्कृति को बढ़ावा देने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...