कौशाम्बी, अगस्त 6 -- सिराथू , हिन्दुस्तान मंझनपुर कोतवाली के ओसा निवासी अनीसा बेगम पत्नी असगर अली ने सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पुत्र 16 वर्षीय मो. कैफ अपनी बुआ आमना बेगम निवासी सिराथू में रहकर कक्षा में नौ में पढ़ता है। बताया कि चार अगस्त को उसका बेटा बुआ के घर से किताब लेने के लिए निकला, लेकिन वह लौटकर नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने जब छात्र के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो उसकी लोकेशन पानीपत में मिली। तहकीकात के बाद पुलिस ने छात्र के साथ रहे दोस्तों के नंबर पर बात किया और समझाया तो वह सभी वापस आए। सैनी कोतवाली पुलिस ने छात्र को परिजनों के हवाले कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...