कौशाम्बी, जुलाई 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। बीआरसी कड़ा में शनिवार को दो शिक्षक किताब लेने पहुंचे थे। चपरासी किताब निकाल रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। चपरासी ने विरोध किया तो दोनों शिक्षकों ने उसको पीट दिया। चपरासी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। बीईओ कड़ा ने मामले में सुलह-समझौता करा दिया है। शहजादपुर प्राथमिक विद्यालय प्रथम के शिक्षक धीरू सिंह और द्वितीय के शिक्षक प्रतीक शुक्ला शनिवार को कड़ा बीआरसी में छात्रों के लिए किताब लेने गए थे। दोपहर को दोनों बीआरसी पहुंच गए। चपरासी सोनल सिंह से किताब निकालने के लिए कहा। चपरासी ने किताब निकालना शुरू किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर शिक्षकों की चपरासी से कहासुनी हो गई। शिक्षकों ने तेवर दिखाए तो चपरासी ने विरोध किया। चपरासी का आरोप है कि दोनों शिक्षकों ने मिलकर चपरासी को पीटना च...