लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उर्दू विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय और कैफ फाउंडेशन की ओर से विमोचन समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में प्रो आबिद हुसैन हैदरी के व्यक्तित्व एवं साहित्यिक कारनामों पर आधारित प्रो अब्बास रजर नय्यर की किताब आबिद हुसैन हैदरी के तहकीकी व तनकीदी मबाहिस का विमोचन किया गया। समारोह की अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो मनुका खन्ना ने की। इस मौके पर प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी को कैफ फाउंडेशन लखनऊ की तरफ से कैफ जलालपुरी अवार्ड 2025 किया गया। प्रो मनुका खन्ना ने किताब के लेखक और किताब के केंद्र बिंदु दोनों को ज्ञान का का मीनार करार देते हुए कहा कि यह किताब लिखकर प्रो अब्बास रज़ा नैयर ने प्रो आबिद हुसैन हैदरी के साहित्यिक व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं को बहुत अच्छी तरह उजागर किया है। लेखक प्रो अब्बास रजा ने ...