दुमका, सितम्बर 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के सीनियर छात्र अविनाश कुमार द्वारा रचित हनी एंड स्मोक नामक कविता संग्रह के किताब का प्रकाशन ऑपस कोलिज्म पब्लिशर द्वारा किया गया है। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी, निर्देशिका सुनीता मुखर्जी, विद्यालय प्रबंधक रोदोशी मुखर्जी, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अविनाश को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। यह उनके लिए एक महत्वपूर्ण प्रोत्साहन है। विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी कहा कि यह उपलब्धि अविनाश के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। अविनाश की इस उपलब्धि से न केवल उन्हें बल्कि उनके विद्यालय को भी गर्व महसूस हो रहा है। उनकी कविता संग्रह का प्रकाशन उनकी रचनात्मकता और साहित्यिक प्रतिभा का प्रमाण है। फोटो संख्या-...