नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक इमारत की बेसमेंट में स्थित किताब की दुकान में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। अचानक उठी लपटों ने देखते ही देखते दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरी दुकान में घना धुआं फैल गया और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि किताब की दुकान के अलावा ऊपर की मंजिलों पर मौजूद लोग खुद ही समय रहते बाहर आ गए और हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अनुसार, शाम करीब 4:45 बजे आग की सूचना मिलते ही अग्निशामक वाहनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव शुरू किया। जांच के दौरान बेसमेंट में किताब की दुकान के अलावा प्रथम तल पर एक रेस्टोरेंट और ऊपरी मंजिलों पर कुछ कोचिंग संस्थान संचालित होते पाए गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के ...