पीलीभीत, अप्रैल 22 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के मोहल्ला खब्बापुर निवासी मोहम्मद आजम पुत्र अब्दुल हमीद ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि मदरसा दारुल उलूम गौसिया न्यूरिया में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त मुफ्ती मंजूर आलम द्वारा एक किताब सलीक-ए- जिन्दगी लिखी गई। जिसमें अंधविश्वासों के साथ दूसरे संप्रदाय के विरुद्ध अश्लील बर्ताव करने, पशु पक्षियों के साथ अत्याचा करने, महिलाओं का गर्भपात करने हेतु आम लोगो को प्रेरित करने के नुस्खे लिखे गए। जिसकी जानकारी होने पर मदरसे की कमेटी ने उक्त मौलवी को मदरसे से निकालने का प्रस्ताव पारित किया। जिस पर मौलवी ने दो अप्रैल को कस्बे के फरियाद अहमद पुत्र वशीर अहमद, मुजीब अहमद पुत्र दिलावर हुसैन, हबीब अहमद उर्फ हफीज पुत्र रफीक अहमद, मौलाना फईम पुत्र महबूब अहमद, महमूद रसीद उर्फ प्रिया पुत्र हारून र...