बरेली, नवम्बर 8 -- बरेली। विंडरमेयर में चल रहे किताब उत्सव में शनिवार को कई स्कूल के बच्चे भी पहुंचे। स्कूल के बच्चों ने वहां अपनी पसंद की किताबें देखी। उसमें कहानी, आर्ट, कविता समेत कई तरह की बच्चों के लिए किताबें है। इसमें दोस्ती खरगोश और सांप की, राक्षस मुझे मत खाओ, उड़ता गलीचा, चित्रकार राणा जी, बर्थडे, पंछी प्यार, जीत गई अनु, किट्टू और इला, दोबारा नानी दोबारा, पांच खंभों वाला गांव, बिट्टू की चिट्ठी, खजाने वाला टापू, चुनमुन का जन्मदिन, लकी और लीला, पांच दोस्त जैसी किताबें प्रमुख रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...