नई दिल्ली, जनवरी 15 -- बच्चों की परवरिश करना आसान काम नही है। लेकिन बच्चों को गुड हैबिट्स और मैनर्स सिखाने के लिए बहुत ज्यादा सख्त होने या मारने-पीटने की जरूरत नहीं, किसी भी गुड हैबिट्स को सिखाने से पहले उन्हें शिष्टाचार से जुड़ी इन बातों को जरूर सिखा दें। जिन्हें सीखने के बाद वो खुद ब खुद अच्छी आदतों को एडॉप्ट करना शुरू कर देंगे। साथ ही एक गुड ह्यूमन भी बनेंगे। लाइफस्टाइल, एलिगेंस कोच मानिक कौर ने इंस्टाग्राम पर बच्चों को सिखाने वाले ऐसे ही 10 एटिकेट की लिस्ट शेयर की है। जिसे अपने बच्चों को जरूर सिखाना चाहिए।बड़ों की रिस्पेक्ट में खड़े होना बच्चों को जरूर सिखाएं कि अगर किसी बड़े से आप मिल रहे हो तो उसकी रिस्पेक्ट में खड़े होकर मिलें। ऐसा करना ना केवल सामने वाले के लिए रिस्पेक्ट शो करता है बल्कि आपकी अच्छी परवरिश को भी दिखाता है।अपने बारे...