शामली, अक्टूबर 4 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नगर कोतवाली के द्वारा मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद यूसुफ, मुख्य वक्ता नीता, सहकर्मी पूजा, बोबिन धनखड़ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य वक्ता नीता ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें कोई रास्ते में परेशान करता है छेड़खानी करता है तो वह 1090 या 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दे सकती है। उन्हें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और अपना समय अपनी किताबों को मित्र बनाकर उनके अध्ययन में व्यतीत करना चाहिए। आप डरे घबराएं नहीं समय से विद्यालय आए और समय से घर वापस जाएं। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया...