कुशीनगर, दिसम्बर 28 -- कुशीनगर। स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ समाचार पत्र पढाने का आदेश अपर मुख्य सचिव ने सभी बीएसए को दिया है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर सभी परिषदीय विद्यालय में इसे लागू करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी बीएसए को जारी पत्र में लिखा है कि स्कूलों में किताबों के साथ समाचार पत्रों का अध्ययन होना जरूरी है। बीएसए डॉ. रामजियावन मौर्य ने सभी बीईओ को पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि स्कूली बच्चों में पढ़ने की अभिरूचि पैदा करने तथा स्क्रीन टाइम कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है। उन्होंने रीडिंग कैपेन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुस्तकों के साथ समाचार पत्रों को विद्यालय की संस्कृति में जरूरी अंग बनाने का आदेश...