गौरीगंज, जून 9 -- अमेठी। बेटियों को शिक्षा के साथ अब खेलों में भी नई उड़ान भरने का मौका मिलेगा। 'एक कस्तूरबा, एक खेल' योजना के तहत अमेठी जिले के शाहगढ़ और भेटुआ ब्लॉकों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को खेल सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना पर कुल 28 लाख 44 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। शाहगढ़ विद्यालय में स्थित कस्तूरबा विद्यालय को बास्केटबॉल और भेटुआ के विद्यालय को वॉलीबॉल के मुख्य खेल के रूप में चुना गया है। शाहगढ़ में बास्केटबॉल कोर्ट और उपकरणों पर 17.85 लाख, जबकि भेटुआ में वॉलीबॉल कोर्ट और सामग्री पर 10.59 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस बजट से मैदान दुरुस्त करने के साथ ही आवश्यक खेल सामग्रियों की खरीद की जाएगी। दोनों विद्यालयों में न केवल स्थानीय छात्राएं, बल्कि जिले के अन्य 11 कस्तूरबा विद्यालयो...