संभल, अप्रैल 11 -- चन्दौसी। शहर में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मनमानी और दुकानदारों की सांठगांठ को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) श्यामा कुमार की छापेमारी से गुरुवार को खलबली मच गई। स्टेशन रोड स्थित एक प्रमुख किताब दुकान पर छापेमारी के दौरान यह सामने आया कि एनसीईआरटी की किताबें न के बराबर थीं, जबकि निजी प्रकाशकों की किताबों के महंगे सेट पहले से तैयार रखे गए थे। शहर के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में निजी प्रकाशक की किताबें पढ़ाई जा रही है। स्कूल अपने द्वारा निर्धारित दुकान पर भेज कर बच्चों से किताबों की खरीद करा रहे हैं। इसमें दुकानदार व स्कूल प्रबंधन की पौ बारह रहती है। इसमें अभिभावक का जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है, लेकिन अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के कारण वह चुप होकर बैठ जाते हैं। कोई भी दुकानदार अथवा स्कूल एनसीईआरटी की ब...