प्रयागराज, दिसम्बर 17 -- प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने इस साल पुस्तक प्रकाशन के टेंडर में ही यह शर्त रखी है कि प्रकाशकों को प्रत्येक जिले में अधिकृत और सस्ती किताबें उपलब्ध करानी होगी। इससे कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ होगा। सचिव भगवती सिंह का कहना है कि किताबों की उपलब्धता की जांच के लिए जिलों में टीमें भेजी जाएगी। यदि अधिकृत किताबें उपलब्ध नहीं होगी तो संबंधित प्रकाशक का टेंडर निरस्त कर दूसरे प्रकाशक को किताबें छापने की जिम्मेदारी दे दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...