लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने विकास क्षेत्र लखीमपुर के यूपीएस व पीएस मुड़ियाखेड़ा, यूपीएस बाजपेई और चंदपुरा का औचक निरीक्षण किया। तमाम स्कूलों में डीएम के सामने गड़बड़ियों का खुलासा भी हुआ। इस दौरान डीपीआरओ विशाल सिंह, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी व डीपीओ भारत प्रसाद भी शामिल रहे। यूपीएस मुड़ियाखेड़ा में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्टोर में भरी पड़ी किताबें देखीं। गिनती कराई तो पता चला कि पुस्तकों का शत-प्रतिशत वितरण नहीं हुआ। डीएम ने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए विद्यालय के समस्त शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब किया। शौचालय में गंदगी, टूटी टाइलें और रनिंग वाटर सप्लाई नदारद मिली। इन सब पर भी उन्होंने नाराजगी जताई। मिड-डे-मील गुणवत्ता में गड़बड़ी मिलने पर प्रधान को 95-जी का नोटिस और प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किय...