रांची, जुलाई 5 -- रांची। ज्ञान के कई स्रोत हैं, लेकिन पुस्तकें आज भी ज्ञान के सर्वश्रेष्ठ साधन हैं। उक्त बातें आनंदमयी सिंह ने कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि पुस्तक मेला का उद्घाटन करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किताबें जीवन निर्माण का सर्वश्रेष्ठ साथी हैं और पुस्तकों से जुड़ा व्यक्ति कभी खुद को अकेला महसूस नहीं कर सकता। प्राचार्या प्रेमलता कुमारी ने बताया कि ऑक्सफोर्ड बुक स्टोर के तत्वावधान में आयोजित इस पुस्तक मेले में क्लासिक, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, स्टोरी, आर्ट्स सहित विभिन्न विधाओं और नामचीन लेखकों की पुस्तकों को शामिल किया गया। इस दौरान स्कूल में पैरेंट-टीचर मीटिंग का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...