जमशेदपुर, जून 5 -- राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में शुमार एमजीएम मेडिकल कॉलेज की लाइब्रेरी बंद होने से डेढ़ साल से छात्रों को किताबें नहीं मिल पा रही हैं। कोहा सॉफ्टवेयर चलाने वाली थर्ड पार्टी के नहीं होने से 650 मेडिकल छात्रों को पढ़ाई में परेशानी हो रही है। छात्रों को या तो किताबें खरीदनी पड़ रही हैं या सीनियर से पुरानी किताबें मांगनी पड़ रही है। वहीं, वे जर्नल पढ़ने को लेकर भी चिंतित हैं। हैरत की बात यह है कि सबकुछ जानते हुए भी प्रबंधन कुछ नहीं कर रहा है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज में सत्र लेट होने के कारण कई सत्र के छात्र एक साथ पढ़ रहे हैं। इसमें 2019, 2020, 2021, 2022, 2023 और 2024 सत्र के कुल करीब 550 छात्र अध्ययनरत हैं। वहीं, पीजी के भी 100 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। इनमें से कई ऐसे छात्र हैं, जिनके घर की स्थिति ठीक नहीं है। एक छात्र...