आगरा, सितम्बर 21 -- सेंट सीएफ एंड्रयूज स्कूल, बल्केश्वर में मेधावियों का सम्मान किया गया। इंडिया जीनियस अवार्ड में विभिन्न स्तर पर विजेता बने छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छह सौ से अधिक छात्रों को पदक प्रदान किए गए। शुभारंभ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान, ईडी के डिप्टी डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल, सेंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, प्रयास स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, और डॉ. दीपिका श्रीवास्तव ने किया। डॉ. बबीता चौहान ने कहा कि कहा शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। शिक्षा ही संसार में हमें श्रेष्ठ बनाती है सिर्फ किताबी ज्ञान ही शिक्षा नहीं होता। अपितु हमारा मानसिक विकास भी सफलता के लिए आवश्यक है। सिर्फ कल्पना करने से हमें सफलता नह...