कौशाम्बी, अप्रैल 27 -- खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू डॉ. प्रज्ञा सिंह ने शनिवार को सिराथू स्थित खंड शिक्षा कार्यालय में शिक्षकों के साथ मासिक बैठक किया। इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामाजिक ज्ञान व संस्कार दिये जाने का आवाहन किया। बीआरसी सिराथू में शनिवार को निपुण भारत अभियान के तहत मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी ने उपस्थित शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। बैठक में शिक्षकों को बच्चों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करने, सीखने के अंतराल को पहचानने और प्रभावी शिक्षण रणनीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त शिक्षकों को यू डाइस पर शत-प्रतिशत डाटा एंट्री के संदर्भ में निर्देश देते हु...