रांची, अगस्त 29 -- रांची, वरीय संवाददाता। आर्य ज्ञान प्रचार समिति की ओर से राष्ट्रीय खेल दिवस पर डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल, बरियातू में शुक्रवार को दो दिवसीय इंटर स्कूल स्पोर्ट्स कार्निवल का शुभारंभ हुआ। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने उद्घाटन किया। मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए खेल की शुरुआत हुई। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ शारीरिक, मानसिक व चरित्र का विकास जरूरी है। बदलते हुए दौर में शिक्षण संस्थान खेल को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे छात्रों का शैक्षणिक, शारीरिक और मानसिक विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि बात चाहे शिक्षा की हो या खेल के मैदान की, छात्रों को अपनी तरफ से शत प्रतिशत क्षमता के साथ योगदान देना चाहिए। प्राचार्य रवि प्रकाश तिवारी ने बताया कि कार्निवल में तीन स्कूल के 600 छात्र हिस्सा ...