देवघर, दिसम्बर 29 -- रिखिया अवस्थित सिन्हा इंटरनेशल स्कूल का 11वां वार्षिकोत्सव निरंजन- 2025 विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता हीरा कुमार, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार और प्रसिद्ध हनुमान कथा वाचक प्रदीप भैया थे। मौके पर विद्यालय के चेयरमैन निरंजन कुमार सिन्हा ने घोषणा की कि स्कूल में टॉप करने वाले विद्यार्थी को प्रबंधन की ओर से दसवीं और बारहवीं में निःशुल्क पढ़ाई की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। साथ ही टॉप टेन में जगह बनाने वाले बच्चों का भी 50 फीसदी फीस माफ कर दिया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि नए सत्र में मात्र दो हजार रुपए में बच्चों का एडमिशन होगा। वहीं अतिथियों ने अपने संबोधन में निरंजन सिन्हा के संघर्षपूर्ण जीवन को रेखांकित करते हुए उन्हें जहां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया, ...