नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- दिल्ली में रविवार को इंडिया गेट पर विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे इस्तेमाल करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने और सड़क जाम करने की धाराएं जोड़ी हैं। रविवार को प्रदर्शन वाली जगह पर प्रदर्शनकारी माओवादी कमांडर माडवी हिडमा के पोस्टर पकड़े हुए और नारे लगाते दिखे, जो हाल ही में एक एनकाउंटर में मारा गया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दिल्ली के दो अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज की गईं है। अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कर्तव्य पथ थाने में 6 पुरुष प्रदर्शनकारियों को BNS की धाराओं- 74, 79, 115(2), 132, 221, 223, और 61(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी एफआईआर...