जम्मू, जून 20 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पड़ोसी राज्य पंजाब को सिंधु नदी प्रणाली का जल देने का सख्ती से विरोध किया है। जब उनसे पूछा गया कि कथित तौर पर केंद्र शासित प्रदेश में सिंधु प्रणाली की तीन पश्चिमी नदियों के अतिरिक्त पानी को हरियाणा, पंजाब और राजस्थान की ओर मोड़ने के लिए केंद्र सरकार एक नहर का निर्माण करवा रही है, तो उन्होंने दो टूक कहा कि हम उन्हें अपना पानी क्यों देंगे। शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैं पंजाब को पानी क्यों भेजूं?" उनके तीखे लहजे से पता चलता है कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री दोनों क्षेत्रों के बीच वर्षों से चले आ रहे विवाद को नहीं भूले हैं। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर द्वारा पड़ोसी राज्य पंजाब को पानी दिए जाने के मुद्दे पर कहा, "मैं इसके पक्ष में नहीं हूं। मैं कभी भी इसकी इजाजत नहीं द...