नई दिल्ली, फरवरी 25 -- 'आप कितने दिनों तक जिंदा रहेंगे' या 'आपकी उम्र कितनी रहेगी'; ये ऐसे दिलचस्प सवाल हैं जो आपके मन में भी कभी ना कभी तो जरूर उठे होंगे। लोग हमेशा से ही इन सवालों का जवाब ढूंढते आए हैं और बताने वालों ने नए-नए तरीके भी ईजाद किए हैं। धर्म से ले कर ज्योतिष तक; कई ऐसी चीजें हैं जो जीवन आयु को प्रिडिक्ट करने का दावा करती हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आपके नाखून भी यह बता सकते हैं कि आप कितने दिनों तक जिंदा रहेंगे, तो शायद आप विश्वास ना करें। पर हाल ही में उम्र को ले कर रिसर्च करने वाले हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के डेविड सिंक्लेयर ने इस बात की पुष्टि की है कि आप कितनी तेजी से बूढ़े हो रहे हैं, इसका अंदाजा नाखूनों को देखकर लगाया जा सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में उनका क्या कहना है।नाखूनों की ग्रोथ खोलती है उम्र के र...