मिर्जापुर, अगस्त 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल बिजली कंपनी के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध सभा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने निजीकरण की प्रक्रिया के औचित्य पर उठाते हुए सरकार से पूछा कि निजीकरण के बाद निजी घरानों को कितने वर्षों तक कितना आर्थिक सहयोग करेगी। वक्ताओं ने घपले-घोटाले से भरे निजीकरण को निरस्त करने की अपीप मुख्यमंत्री से की। संघर्ष समिति ने कहा है कि निजीकरण के पहले सरकार यह बताए कि स्टैंडर्ड बिडिंग डॉक्यूमेंट के अनुसार निजीकरण के बाद निजी घरानों को कितने वर्ष तक और कितनी आर्थिक मदद सरकार करेगी। साथ ही यह कि जिन शर्तों पर निजीकरण किया जा रहा है वही शर्तें सरकारी विद्युत वितरण निगमों पर लागू कर दी जाए, त...