मुजफ्फरपुर, जून 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कितने कॉलेजों में वूमेन सेल गठित है, इसकी जांच होगी। विवि अंतर्गत आनेवाले सभी कॉलेजों में जांच कराकर यूजीसी ने रिपोर्ट मांगी है। वर्ष 2024-25 के लिए सभी कॉलेजों को आठ बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट देनी है। विवि को जिम्मा मिला है कि वह कमेटी गठित कर कॉलेजों में इसकी जांच कराएं। यूजीसी के पास शिकायत पहुंची है कि कॉलेजों में यौन उत्पीड़न को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इसे लेकर यूजीसी ने यह सख्ती की है। रिपोर्ट नहीं देने वाले कॉलेजों पर कार्रवाई होगी। कॉलेजों में महिला कर्मियों से लेकर छात्राओं को सुरक्षित वातावरण देने को लेकर यह पहल की गई है। आंतरिक शिकायत समिति के सदस्यों के नाम, पते, फोन नंबर देने होंगे विवि से कहा गया है कि यौन उत्पीड़न से बचाव को लेकर कॉलेजों ...