दिल्ली, मई 14 -- असम-मेघालय की सीमा पर बसे बर्नीहाट ने इस साल फरवरी में दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर के तौर पर सुर्खियां बटोरी थी.सरकार ने प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में ठोस पहल की.इसके नतीजे में यहां की हवा कुछ बेहतर हुई है.बर्नीहाट का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक अब पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुआ है.हालांकि यह सुधार कब तक कायम रहेगा यह कहना मुश्किल है.पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिए इस दिशा में ठोस दीर्धकालिक योजना के साथ लंबे समय तक काम करना होगा.सबसे प्रदूषित शहरवायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली स्विट्जरलैंड की कंपनी "आईक्यू एयर" की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2024 में प्रदूषित शहरों की सूची में बर्नीहाट पहले नंबर पर था.उससे पहले वर्ष 2023 में केंद्रीय प्रदूषण निय...