भागलपुर, जुलाई 30 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। रेलवे की टीम ट्रेनों की धुलाई में लगने वाले समय और पानी को कम करने के लिए नई कवायद कर रही है। किस स्टेशन पर कितने समय में एक ट्रेन का मेंटेनेंस किया गया। कितना पानी खर्च किया गया। इसका डाटा तैयार किया जाएगा। फिर इसके बाद इसका मूल्यांकन करने के बाद सबसे कम समय और पानी में ट्रेन का मेंटेनेंस करने वाले कर्मियों और पूरी टीम को ग्रेड दिया जाएगा। अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। भागलपुर के कर्मियों का मानना है कि अन्य स्टेशनों पर ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए हाईटेक व्यवस्था है। रेलवे की टीम इस प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। इस पहल के केंद्र में धुलाईकर्मियों को प्रोत्साहित करना और उनकी कार्यप्रणाली की निगरानी करना है। रेलवे का मानना है कि कर्मियों को प...