पटना, दिसम्बर 14 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नए कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए नितिन नवीन नीतीश सरकार में पथ निर्माण विभाग के मंत्री और लगभग बीते दो दशक से विधायक हैं। पिछले महीने हुए बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें पटना की बांकीपुर सीट से टिकट दिया था। चुनावी हलफनामे में नितिन नवीन ने जो संपत्तियों का ब्योरा दिया है, उसके मुताबिक नितिन के पास 91 लाख 80 हजार की चल संपत्ति है। उनकी पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव के नाम पर घर और अन्य जमीनें हैं, जिनका मूल्य लगभग 1.47 करोड़ रुपये है। नितिन के खिलाफ 5 आपराधिक मामले लंबित हैं, लेकिन कोई भी गंभीर केस नहीं है। विधानसभा चुनाव के हलफनामे के अनुसार, नितिन नवीन के ऊपर 56 लाख रुपये से अधिक का कर्ज भी है। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लिया हुआ है। इसके अलावा एक कार का लोन भी चल रहा है। नितिन नव...