नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- कहते हैं एक इंडियन विमेन की ब्यूटी साड़ी में जितना निखर कर आती है, उतना किसी दूसरे आउटफिट में नहीं। इसलिए किसी भी खास मौके पर सबसे ज्यादा महिलाएं आपको साड़ी में ही नजर आएंगी। खैर, साड़ी आप एक से बढ़कर एक डिजाइनर ले सकती हैं, लेकिन सही स्टाइलिंग होना भी बेहद जरूरी है। सिर्फ छोटी सी गलती आपके पूरे लुक को खराब कर सकती है, भले ही आपकी साड़ी कितनी भी सुंदर क्यों ना हो। ब्राइडल स्टाइलिस्ट अशिथा थॉमस ने एक बड़ी कॉमन साड़ी मिस्टेक के बारे में बताया है, जो पूरा लुक बिगाड़ सकती है। अगर आप होने वाली ब्राइड हैं या किसी फंक्शन के लिए साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो ये गलती भूलकर भी ना करें। आइए जानते हैं।पूरा लुक बिगाड़ सकती है ये 1 साड़ी मिस्टेक ब्राइडल स्टाइलिस्ट अशिथा कहती हैं कि साड़ी स्टाइलिंग में एक गलती बहुत कॉमन है और ये...