नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बदरपुर एलिवेटेड हाइवे और आसपास की बस्तियों को हर साल मॉनसून में जलभराव की मार झेलनी पड़ती है। लेकिन अब नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस समस्या को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है। एक नई और भव्य 4.35 किलोमीटर लंबी ड्रेनेज सिस्टम की योजना तैयार की गई है, जिसके तहत मथुरा रोड और आसपास के इलाकों को पानी की निकासी की दिक्कत से निजात मिलेगी। इस प्रोजेक्ट की लागत 24.48 करोड़ रुपये है और इसे अगले छह महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है।जलभराव का अंत, नई शुरुआत NHAI के इस मेगा प्रोजेक्ट में दो मीटर गहरा और दो मीटर चौड़ा प्रीकास्ट ड्रेन बनाया जाएगा, जो दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हाइवे के साथ-साथ चलेगा। यह ड्रेन इतना मजबूत होगा कि भारी-भरकम लोड को भी आसानी से झेल सके। खास ...