नई दिल्ली, जून 25 -- एसबीआई पीओ भर्ती के लिए sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों के लिए 14 जुलाई 2025 तक bank.sbi/web/careers/current-openings पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सरकारी बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एसबीआई पीओ भर्ती का अटेम्प्ट लिमिट नियम भी जान लेना चाहिए। जिस तरह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अटेम्प्ट लिमिट तय की गई है, वैसे ही एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में प्रयासों की सीमा भी तय की गई है। यूपीएससी सीएसई की तरह एसबीआई पीओ भर्ती में भी अटेम्प्ट की भी लिमिट तय है। लेकिन यह प्रीलिम्स को काउंट नहीं करता है, सिर्फ मेन्स एग्जाम के अटेम्प्ट को करता है। मेन्स एग्जाम में अनारिक्षत व ईडब्ल्यूएस की अटेम्प्ट लिमिट 4, दिव्यांग व ओबीसी के लिए 7 है। एससी व एसटी वर्ग के ल...