नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- 15 दिसंबर को मोहाली जिले के सोहाना गांव में कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की दिनदहाड़े हत्या के मामले का पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से विस्तृत जवाब तलब करते हुए सवाल उठाए हैं कि जिस कार्यक्रम में यह वारदात हुई, वहां पुलिस सुरक्षा के क्या इंतजाम थे और घटनास्थल पर कितने पुलिसकर्मी मौजूद थे? गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल में किए गए इंटरव्यू के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये स्वत: संज्ञान लिया है। घटना के बाद प्रशासन की क्या भूमिका रही? हाईकोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि इस तरह की घटनाएं कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं और पंजाब सरकार को इससे संबंधित सभी तथ्यों को अदालत में पेश करना होगा। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वह 23 दिसंबर को होने वाली अ...