ढाका, नवम्बर 17 -- शेख हसीना को फांसी की सजा पर बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का बयान आया है। मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश की अदालतों ने बहुत स्पष्टता के साथ वह बात कही है, जो देश और बाहर गूंज रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में सजा और दोषसिद्धी से साबित हो गया है कि कोई कितना भी ताकतवर हो, कानून से ऊपर नहीं जा सकता। यूनुस ने आगे कहा कि यह फैसला उन लोगों के लिए जिन्होंने 2024 के जुलाई-अगस्त महीने के संघर्ष में नुकसान उठाया। आज भी तकलीफ में जी रहे इन लोगों के लिए यह फैसला न्याय देने वाला है। ढाका में अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाल रहे मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बरसों तक दबाव में रहे लोकतंत्र को हम फिर से जिंदा करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय युवाओं और बच्चों की आवाज दबाई गई। इससे सरकार और आम लोगों क...